Thursday, September 25

कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेन फिर शुरू, यह है टाइमिंग

उज्जैन। रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोनाकाल से बंद पड़ा इंदौर-नागदा पैसेंजर (बंडा) को नागदा से इंदौर व इंदौर से नागदा परिचालन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। बुधवार देरशाम रेलवे ने ट्रेन का शेडॺूल जारी कर दिया। रेलवे के अनुसार 13 जून से पैसेंजर रूट पर चलने लगेगी। ट्रेन का पुराना नंबर 59388/59387 था। अब नया नंबर 09588/09587 कर दिया गया है।

ट्रेन दोपहर 3.30 बजे नागदा से चलकर शाम 5.05 पर उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन से 5.30 बजे चलकर रात 7.50 पर इंदौर पहुंचेगी। अगले दिन यही ट्रेन सुबह 8 बजे इंदौर से चलकर 10.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। 11.15 बजे उज्जैन से चलकर दोपहर 12.45 बजे नागदा पहुंचेगी। सामान्य टिकट से ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रिवर्जेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।

लगातार मंत्री के पीछे लगे रहे, तब मिली स्वीकृति-पैसेंजर को शुरू कराने में सांसद अनिल फिरोजिया का अहम योगदान है। सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने बताया पांच माह पूर्व में हुए एक कार्यक्रम में ट्रेन को शुरू कराने की मांग उठी थी। तब से सांसद लगातार प्रयासरत थे। इस अवधि में उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखा, व्यक्तिगत मिले। संसद के शून्यकाल में भी इस मांग से सदन को अवगत कराया। अंतत: सरकार की स्वीकृति पर रेलवे को ट्रेन शुरू करना पड़ी।

अप-डाउनर्स व छोटे स्टेशन वालों को राहत

कोरोना की पहली लहर शुरू होने के समय महीनों तक सारी ट्रेने बंद रही। अधिकांश ऐसी थी, जिन्हें रेलवे ने बंद-सा कर दिया था। हालांकि कई ट्रेनों को श्ुारू कर दिया। मगर इसमें आरक्षण सिस्टम रखा। नागदा से इंदौर व इंदौर से नागदा चलने वाली पैसेंजर को दो साल गुजरने के बाद भी शुरू नहीं किया। इसको श्ुारू करने की मांग इसलिए भी थी, क्योंकि ज्यादातर एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं होने से नागदा से उज्जैन व उज्जैन से इंदौर के बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशनों की यात्रा करने वालों के लिए साधन नहीं बचा था।

ऐसे में निजी, बस या मैजिक से सफर तय करना पड़ता था। पैसोें के साथ वक्त की भी बर्बादी होती थी। खासकर अपडाउनर्स, दूध, सब्जी लाने ले जाने वाले लोगों को। लोकल ट्रेनों की कमी की वजह से रेलवे को भी घाटा हो रहा था। अब इस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिलने से लोेगों को सुविधा मिलेगी। रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।