उफ ये गर्मीः 26 साल पुरानी यादें हो रहीं ताजा, जब लगातार 46 डिग्री रहा था तापमान, राह चलते गिर रहे थे लोग
वाराणसी. बनारस में इन दिनों जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उसने लोगों की 26 साल पुरानी यादें ताजा हो आई हैं। हालांकि उन दिनों की याद आते ही कंपकपी सी छूटने लगती है, जब आसमान से बरसते अंगारों के चलते राह चलते लोग अचानक अचेत हो कर गिरते और उनके प्राण-पखेरू उड़ जाते। श्मशान घाटों पर शवदाह के लिए जगह नहीं बची थी। तब तापमान करीब सप्ताह भर तक 46 डिग्री सेल्सियस बना रहा।
सप्ताह बीता पर पारा 45 के इर्द-गिर्दएक सप्ताह बीत गया पर तापमान से अब भी आग ही बरस रही है। पारा 44 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ये तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। वर्तमान में बनारस पूर्णतया हीट वेव की चपेट में है। मौसम विज्ञान विभाग ने 13 जून तक हीट वेव की भविष्यवाणी की है।
सोमवार की सुबह से ही तीखी धूप से बेहाल नागर...










