मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के एमवीए को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल छठी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है। साथ ही शिवसेना उम्मीदवार हार गया है। राज्यसभा की छह में से तीन सीट बीजेपी ने जीती है। चुनाव परिणाम के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू है। इसी कड़ी में एनसीपी चीफ शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने चमत्कार करते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में किया।
शरद पवार ने कहा कि यह चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। जिससे यह नतीजा आया। लेकिन इससे सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव परिणाम से मै आश्चर्य नहीं हूं। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट मिला है, सिर्फ एनसीपी के प्रफुल पटेल को अतिरिक्त वोट मिला है और वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से आया है।