नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस बीच सोनिया-राहुल गांधी को नोटिस देने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। राहुल गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने से पहले सियासत गरमा गई है। दिल्ली पुलिस ने राहुल के समर्थन में नारेबाजी करने वाले कांग्रेस कार्यकताओं को हिरासत में लिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी विदेश में थे, इसलिए उन्होंने आगे की तारीख मांगी थी। वहीं सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं, इसलिए उन्हें तीन हफ्ते का समय और दिया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज राहुल गांधी को ईडी के समक्ष पेश होने से पहले ही उनके समर्थन में नारेबाजी करने वाले कांग्रेस कार्यकताओं को पुलिस पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। राहुल के पेश होने से पहले ED के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दिल्ली पुलिस ने नहीं दी रैली की मंजूरी
कांग्रेस मुख्यालय से ईडी हेडक्वाटर तक रैली निकालने की कांग्रेस की योजना को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली पुलिस ने आज प्रस्तावित इस रैली को मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया।
कांग्रेस नेता और सांसद करेंगे सत्याग्रह
कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। राज्यों में भी कांग्रेस नेता सोमवार को जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है। अभिषेक मनु संघवी ने का कहना था कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।