अमरीका से बड़ी खबर…US सीक्रेट सर्विस चीफ का इस्तीफा, ट्रंप की सुरक्षा में चूक की ली जिम्मेदारी
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के प्रयास से की संबंधित सुरक्षा चूक के मामले में अमेरिकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।
US Secret Service Chief resigns: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पर के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली में हत्या के प्रयास से संबंधित सुरक्षा चूक पर जांच का सामना करने के बाद अमेरिकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।
कर्मचारियों को ईमेल किया
उन्होंने मंगलवार को कर्मचारियों को ईमेल में कहा, “मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।” “हालिया घटनाओं के आलोक में, भारी मन से मैंने आपके निदेशक के रूप में पद छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।”
कॉल का सामना
सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल को पहले से ही ट्रंप की रक्षा करने में एज...










