अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के प्रयास से की संबंधित सुरक्षा चूक के मामले में अमेरिकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।
US Secret Service Chief resigns: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पर के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली में हत्या के प्रयास से संबंधित सुरक्षा चूक पर जांच का सामना करने के बाद अमेरिकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।
कर्मचारियों को ईमेल किया
उन्होंने मंगलवार को कर्मचारियों को ईमेल में कहा, “मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।” “हालिया घटनाओं के आलोक में, भारी मन से मैंने आपके निदेशक के रूप में पद छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।”
कॉल का सामना
सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल को पहले से ही ट्रंप की रक्षा करने में एजेंसी की असमर्थता पर उनकी गवाही से असंतोष के कारण इस्तीफा देने के लिए कॉल का सामना करना पड़ रहा था। रॉयटर्स के मुताबिक, कई रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा।
दोनों की आलोचना
किम्बर्ली चीटल ने कांग्रेस समिति के समक्ष अपनी उपस्थिति के अगले दिन इस्तीफा दे दिया, जहां उन्हें एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से संबंधित सुरक्षा विफलताओं के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों की आलोचना का सामना करना पड़ा।
सबसे बड़ी विफलता
चीटल ने इस घटना को दशकों में सीक्रेट सर्विस की सबसे महत्वपूर्ण परिचालन विफलता बताया और खामियों की पूरी जिम्मेदारी ली। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के निदेशक ने डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश को 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की गोली मारकर हत्या के बाद से सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी विफलता बताया।