खड़े ट्रक से कार टकराई
गंजबासौदा/त्योंदा | शनिबार की शाम को बागरोद चौराहे पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गयी हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गये बताया जा रहा हैं की ट्रक भोपाल का है जबकि ट्रक चालक बागरोद का बताया जारहा है ट्रक खाली गैस सिलेंडर भरे हुए थे ट्रक चालक लखन विश्वकर्मा ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके खाना खाने गया था। इसी दौरान इंदौर से सागर जा रही कार उसमें जा भिडी। प्रत्यक्ष दर्शियों के हवाले से उन्होंने बताया कि सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ड्रायवर ने कार को ट्रक की साईड़ मोड दिया। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जाकर घुस गई जिससे उसमें सवार इंदौर निवासी नीरज, अंकित, राहुल और मनोज घायल हो गए। जिनमें राहुल हरदा का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और कार को चौकी में रखवा दिया है। इधर चारों घायलों को डायल 100 से जिला अस्पताल भेजा गया है।...