Saturday, October 18

सुबोध की हत्या में शामिल जवान हिरासत में

bulandsahar_news_1543831975_618x347बुलंदशहर में हुये दंगे में जान गवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारों में सेना के एक जबान न नाम सामने आया हैं पुलिस उस जबान को हिरासत में ले लिया है जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा हिरासत में लिया गया. वही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में प्रदेश सरकार ने शनिवार को बुलंदशहर के एसएसपी कृष्णा बहादुर सिंह का तबादला कर दिया और उन्हें डीजीपी मुख्‍यालय में तैनाती दी गई है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया कप्तान बनाया है.