Wednesday, September 24

आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

download (1)भगवानपुरा, खरगोन। नीमखेड़ी में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए तुकाराम पिता गोदिया (35) निवासी ग्राम लंगडी मोहड़ी जिला बड़वानी, मुन्ना दूर सिंह (36), प्रकाश वीर सिंह (40) निवासी मेहगांव जिला बड़वानी यह तीनों नुक्ते के कार्यक्रम से लौटकर बड़वानी से बलवाड़ी आ रहे थे। दूसरी बाइक पर निलेश पिता भी सिंह (22) और उनकी पत्नी मोनिका करणपुरा नुक्ते से अपने गांव कुकरी बड़वानी जिला जा रहे थे।