Saturday, October 18

वडोदरा के रिलायंस प्लांट में लगी आग

RIL-Fire-Image-1-300x225गुजरात/बड़ोदरा | बीती रात धनेरा-कोयली बीच स्थित रिलायंस आईपीसीएल के पीबीआर-2 प्लांट में अचानक आग लग गई। जिसमे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। आग में आठ मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को काबू पा  लिया है। मृत मजूदरो के नाम  महेन्द्रभाई जाधव, आरुणभाई डाभी और प्रीतेश पटेल बताये जा रहे हैं  घायलों का उपचार  एसजी अस्पताल में  कराया गया। बाताया जा रहा है कि फिनिशिंग फोगिंग के दौरान यह आग लगी थी। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी भारी संख्या में कंपनी के बाहर एकत्रित हो गए थे। लोगों की भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।