Saturday, October 18

ट्रेन की चपेट मे आया युबक

गुलाबगंज | गुरुवार को पटरी पार करते समय एक नॉन स्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी क अनुसार शाम करीब 4 बजे  प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर खड़ी गाडी से उतर कर दुसरे प्लेटफार्म पर पानी पीने चला गया  कुछ देर बाद ही ट्रेन  रवाना होने लगी तो वह पटरी पार कर ट्रेन में सवार होने की कोशिश करने लगा । इसी दौरान वह पटरी से गुजर रही एक नॉन स्टाप ट्रेन की चपेट में आ गया। 10 मिनट बाद स्थानीय स्टेशन के प्वाइंट मैन रामस्वरूप मालवीय के अलावा राजकुमार रैकवार और सचिन यादव घायल राजेश को ट्रेन से लेकर विदिशा पहुंचे। यहां से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  मृतक के जेब में मिले एक नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई परिजनों  बताया कि युबक का नाम  राजेश सेन है वह बीना का बरखेड़ी निवासी है बिना बताए भोपाल के लिए रवाना हुआ था।