बुलंदशहर। बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में मारे गए सुबोध कुमार के परिजनों को सरकार ने 50 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। बात दे की सुबोध कुमार कल बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा में मारे गए थे वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि दो लोगों क कस्टडी में लिया गया है वहीं एसआईटी इस बात की जांच कर रही है कि हिंसा के दौरान पुलिसवालों ने सुबोध कुमार को अकेला क्यों छोड़ दिया। पुलिस ने गोकशी के मामले में नयाबांस गांव निवासी योगेशराज की तहरीर पर गांव के सात लोगों सुदैफ चौधरी, इलयास, शराफत, अनस, साजिद, परवेज व सरफुद्दीन के खिलाफ गोवध अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिराडकर को मौके पर जाकर दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की जांच के लिए आईजी मेरठ की अध्यक्षता में एसआईटी भी गठित की गई है।