मंडीदीप | मंडीदीप से करीब 3 किलोमीटर दूर नयापुरा के पास एक डंपर ने पीछे से बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे 55 वर्षीय नर्बदी बाई पति राम सिंह कोरकू निवासी कुमठी बिठोरी तथा 50 बर्षीय अवन्ती बाई पति विजय सिंह कोरकू निवासी लाय्लाखेदी थाना इछावर की मौके पर ही मौत हो गयी बताया जा रहा हैं कि हादसा बर्धमान ढाबे के पास दोपहर करीव 2 बजे हुआ है मोटर सायकल क्रमांक 37 एमपी 7399 को पीछे आ रहे डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमे महिलाये डम्पर के अगले टायरों के बीच आगई