वाहन चोरों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा:किराए पर ट्रैक्टर ले जाते, कागजों में हेराफेरी कर बेच देते थे, 5 ट्रैक्टर और एक कार जब्त
विदिशा के बासौदा क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरों के गिरोह को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश किराये पर ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर मालिक के आधार कार्ड और कागजों में हेरा फेरी कर नाम बदलते थे और उसके बाद दूसरो लोगो को बेच देते थे। पकड़े गए चोरों से 5 ट्रैक्टर और एक कार जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 31 लाख बताई जा रही है।
थाना प्रभारी कुवर सिंह मुकाती के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियो की जांच पड़ताल की। संदेह के आधार पर रविन्द्र यादव पिता नारायण सिंह यादव निवासी चौरावर और आरोपी मुकेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम एलचा थाना हैदरगढ ने हाल ही में निवासी राजपूत कालोनी विदिशा से चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राली और कार के सम्बंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से पूरा माल जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपियों से जब्त कार (MP 40 CA 4...










