Wednesday, September 24

चट्टानों के बीच फंसे युवक का सफल रेस्क्यू:ट्रैकिंग के दौरान फिसला पैर; 48 घंटे भूखा-प्यासा फंसा रहा बाबू, सेना ने बचाई जान

केरल के पलक्कड़ स्थित मलमपुझा इलाके में चट्टानों के बीच फंसे 20 साल के युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। राज्य के CM पिनरई विजयन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मालमपुझा में चेराड पहाड़ी में फंसे युवक को सेना ने बचा लिया गया है। अभी वो काफी डरा हुआ है और फिलहाल उसे डॉक्टरों की देखरेख में रखा जा रहा है। इसके साथ ही CM ने सेना को युवक की जान बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया है।

ट्रेकिंग के दौरान फिसला पैर

20 साल का बाबू सोमवार को मालमपुझा में चेराड पहाड़ी पर फंस गया था। जानकारी मिलने पर बचाव दल सक्रिय हुआ, लेकिन बचावकर्मी युवक तक पहुंचने या भोजन मुहैया कराने में असमर्थ थे। बाद में एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि बाबू, टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए एक छोटी सी दरार में खुद को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है।

एयरफोर्स ने किया रेस्क्यू

केरल के मुख्यमंत्री पिनपराई विजयन भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए थे। बुधवार सुबह ही CM ने ट्वीट कर बताया था कि युवक को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बचाव दल का अभी तक उससे संपर्क नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेना के अलावा वायुसेना भी बचाव प्रयासों में शामिल होगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाबू ने सोमवार को दो दोस्तों के साथ चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दोनों दोस्तों ने उसे बीच में ही छोड़ दिया। वहीं बाबू लगातार चोटी पर चढ़ता रहा और अचानक पैर फिसलने से चट्टानों के बीच फंस गया।