ICC नियम के अनुसार ODI मैच टाई होने के बाद होना चाहिए सुपर ओवर, फिर IND vs SL पहले वनडे में क्यों नहीं हुआ ऐसा?
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हुआ था लेकिन सुपर ओवर नहीं खेला गया, जो काफी चर्चाओं में रहा था। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई हो गया था। टीम इंडिया और श्रीलंका ने 230-230 रन बनाए थे। इस टाई मैच के बाद कोई सुपर ओवर नहीं खेला गया था। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी टाई रहा था और भारत सीरीज जीत गया था फिर भी सुपर ओवर खेला गया। ऐसे में सवाल ये है कि पहले वनडे मुकाबले के टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर क्यों नहीं खेला गया था। इस मैच में मैदानी अंपायर वनडे के लिए ICC की खेल शर्तों को लागू करने में असफल रहे, जिसके बाद काफी विवाद हुआ।
दिसंबर 2023 में आईसीसी ने वनडे सीरीज या आईसीसी टूर्नामेंट में खेले जाने वाले वनडे मैचों के टाई में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का नियम बनाया। हालांकि, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रवीं...