फ्रांस में ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के ठीक पहले खतरे का अलर्ट हो गयाहै। पहले फ्रांस के रेल नेटवर्क में प्लानिंग के साथ तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की गई। अब बम की सूचना से खलबली मच गई।
फ्रांस में पेरिस ओलिंपिक 2024 ( Paris Olympics) की शुरुआत के पहले ही खतरे की घंटी बज गई है। पहले रेल नेटवर्क में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की गई। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई देर ट्रेनें देर से चल रही हैं। अब खबर आई है कि स्विस-फ्रांसीसी सीमा पर स्थित एक एयरपोर्ट को शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से खाली करवाया गया है। बेसल-मुलहाउस यूरो एयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “सुरक्षा कारणों से, टर्मिनल को खाली कराना पड़ा और वर्तमान में इसे बंद कर दिया गया है।” इतना ही नहीं, बम की चेतावनी मिलने के कारण एयर फ्रांस की फ्लाइट को मुलहाउस एयरपोर्ट पर स्टैंड-बाय पर रखा गया है
इससे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं से देश और यूरोप के विभिन्न हिस्सों से राजधानी पेरिस तक संचालित की जाने वाली ट्रेन सेवा शुक्रवार को प्रभावित हुई। फ्रांस के आला अधिकारियों ने इन हमलों को ‘‘आपराधिक कृत्य’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इन हमलों का संबंध कहीं ओलिंपिक खेलों से तो नहीं।
हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन ठप
फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीते ने बताया कि जिन जगहों पर आगजनी हुईं, वहां से लोगों को भागते हुए देखा गया है और इन स्थानों पर आग लगाने के लिए इस्तेमाल चीजें भी बरामद की गईं। वर्गीते ने कहा, ‘‘हर चीज इंगित करती है कि ये आपराधिक घटनाएं हैं।’’ उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के कारण पेरिस को फ्रांस के अन्य हिस्सों और पड़ोसी देशों से जोड़ने वाली हाई-स्पीड ट्रेन का परिचालन ठप पड़ गया।