Monday, September 22

Paris Olympics 2024 में हॉकी सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित, इस देश से होगी भारत की भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा मुकाबला

Paris Olympics 2024 Hockey Semi Final Schedule: पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा तो पहला सेमीफाइलन स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा।

पेरिस ओलंपिक के पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल इवेंट्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो ओलंपिक की कांस्‍य पदक विजेता जर्मनी और भारत के बीच खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में स्पेन और नीदरलैंड्स की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार ओलंपिक में सबसे खास बात ये है कि 1980 के बाद पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें ओलंपिक सेमीफाइनल नहीं खेलेंगी, क्योंकि दोनों ही टीम क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि कि पिछले ओलंपिक में बेल्जियम ने गोल्ड तो ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।