Asia Cup 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है और उन्होंने 2018 की चैंपियन बांग्लादेश को 10 विकेट से अंतिम 4 मुकाबले में रौंद डाला।
दांबुला में शुक्रवार को खेले गए वूमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 2018 की चैंपियन बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 80 रन ही बनाए। जवाब में भारतीय ओपनर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जहां उनका सामना पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा। खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
80 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए 81 रनों का टारगेट दिया। दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस मुकाबले में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राधा यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।