भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में खेला गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए और भारतीय टीम को भी 230 रन पर रोकते हुए मैच टाई करा लिया। इस हार से भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम भी 230 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। अंत में 14 गेंदों पर सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया इससे पहले ही ऑलआउट हो गई। इस एक रन को नहीं बना पाने पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए।