Monday, September 22

2024 Paris Olympics मनु-सरबजोत की जोड़ी के पास आज कांस्य जीतने का मौका, मुकाबला दक्षिण कोरिया से

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी आज मंगलवार 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में कांस्य पदक के लिए दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। ये स्‍पर्धा भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.00 बजे से से शुरू होगी।

भारतीय दल के लिए सोमवार का दिन Paris Olympics में बेहद ही निराशाजनक रहा। निशानेबाजी में भारत के हाथ से दो पदक फिसल गए। पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा के फाइनल में अर्जुन बाबुता चौथे स्थान पर रहे। जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में रमिता जिंदल 145.3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की योजिन बेन ने स्वर्ण पदक जीता। ऐसे में पदक की उम्मीद एक बार फिर मनु भाकर ने जगाई है, जो आज मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी।

तीसरे स्थान पर रही भारतीय जोड़ी

मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। अब भारतीय जोड़ी का सामना कांस्य पदक के लिए कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली से मुकाबला होगा। भारतीय जोड़ी ने तीन सीरीज में 580 अंक हासिल किए।

रिद्म-चीमा का खराब प्रदर्शन

इसी स्पर्धा में दूसरी भारतीय जोड़ी रिद्म सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा ने निराश किया। ये जोड़ी 576 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रही। 

दो खराब शॉट…अर्जुन के हाथ से फिसल गया पदक

10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 25 वर्षीय अर्जुन बाबुता पदक के काफी करीब आकर चूक गए। एक समय अर्जुन दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन उनके दो शॉट्स बेहद खराब रहे और इसमें उन्होंने 9.9 और 9.5 का स्कोर किया। इसके साथ ही वह 1.4 अंकों के फासले से पदक की होड़ से बाहर हो गए और कुल 208.4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।