पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 8वें दिन शनिवार को मनु भाकर मेडल की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगी। वहीं, आर्चरी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी पदक की उम्मीद है। जानें आज का पूरा शेड्यूल।
खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन आज शनिवार तीन अगस्त को भारत के कई महत्वपूर्ण इंवेंट खेले जाएंगे। अभी तक भारत की झोली में सिर्फ तीन पदक आए हैं। जबकि दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। मनु भाकर आज शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल फाइनल में उतरेंगी। उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में आज भारतीय फैंस को उनसे मेडल की हैट्रिक लगाने की उम्मीदें हैं। वहीं, आर्चरी में दीपिका कुमारी और भजन कौर से भी पदक की उम्मीद है। जानें आज का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स।