भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कानपुर में रात भर बारिश हुई है। जिसके चलते मैदान गीला हो गया था और टॉस में देरी हुई है।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा था कि कानपुर की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। लेकिन भारत पहले मैच के विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ उतरा है। वहीं बांग्लादेश इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहता था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को बाहर कर खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को मौका मिला है।
आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। यह काली मिट्टी की पिच है। परंपरागत रूप से यहां की पिचें ध...