भारत के ऊंची कूद खिलाड़ी निषाद कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में रजत पदक जीतकर भारत की झोली में एक और पदक डाला है। हिमाचल प्रदेश के इस ऊंची कूद खिलाड़ी ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। उन्होंने 2.04 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई, जो इस सीजन की उनकी सर्वश्रेष्ठ छलांग भी है।
पेरिस पैरालंपिक में निषाद और रोडरिक 2.00 मीटर के निशान को पार करने वाले एथलीट रहे, जिन्होंने अपने सीजन की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ स्वर्ण पदक की लड़ाई के लिए मंच तैयार किया। दोनों ही खिलाड़ी 2.08 मीटर की अपनी पहली कोशिश में चूक गए, लेकिन अमेरिकी स्टार ने अपनी दूसरी कोशिश में इसे पार करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।