Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
कांग्रेस स्टूडेंट यूनिट लाई राहुल के खिलाफ प्रस्ताव, छुट्टी पर जाने को बताया ‘शर्मनाक
नई दिल्ली. केरल में कांग्रेस की एक स्टूडेंट यूनिट ने रेज़ोल्यूशन ला कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने की आलोचना करते हुए इसे 'शर्मनाक' करार दिया है। यूनिट ने राहुल के इस तरह छुट्टी पर जा कर 'छिपने' को 'शर्मनाक' कहा है। स्टूडेंट यूनिट ने राहुल के छुट्टी पर जाने को 'शर्मनाक हालात में निर्वासन का जीवन' करार दिया है। बता दें कि संसद में बजट सत्र शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी छुट्टी पर चल गए थे। वह कहां गए हैं इस बात की अभी तक किसी को जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ नेता उनके देश में होने की बात कर रहे हैं तो पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आई थीं कि वह थाईलैंड या यूरोप में हैं। सूत्रों का कहना है कि आगामी 15 मार्च तक राहुल गांधी छुट्टी से लौट आएंगे।
एर्नाकुलम के महाराज कॉलेज में केएसयू यूनिट द्वारा यह रेज़ोल्यूशन पेश किया गया, जिस दौरान कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष वीडी सतीशन और प...