Tuesday, September 23

5 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे-पीएम मोदी

download (1)भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 5 मार्च को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। मोदी प्रदेश के खंडवा जिले में स्थापित थर्मल पावर यूनिट तथा अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चैहान के मुताबिक प्रधानमंत्री 600 मेगावाट की दो इकाइयों का लोकार्पण करेंगे तथा एक इकाई का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे खंडवा-महू ब्राडगेज रेलवे लाइन तथा सिहाड़ा सिंचाई परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

पहले प्रधानमंत्री एक मार्च को मध्यप्रदेश आने वाले थे लेकिन जम्मू कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण उनका कार्यक्रम टल गया था।