Tuesday, September 23

सिरोंज-पेंशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण अपनी पीड़ा लेकर जनपद पहुंचे

bpl-r2231640-largeसिरोंज| पेंशननहीं मिलने से परेशान ग्राम महुआखेड़ा के पचास से अधिक ग्रामीण मंगलवार को जनपद पंचायत में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। ग्रामीण कैलाश, बिसन, गयाबाई, कमलबाई तथा पंखोबाई ने बताया कि साल भर से उन्हे निराश्रित पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हुई है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ। आज भी पंचायत सचिव ने हमारी किताबें लेकर रख ली है लेकिन पेंशन कब मिलेगी यह जानकारी नहीं दी। जनपद पंचायत में पेंशन नहीं मिलने की अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे निराश्रित