गंजबासौदा| होलीत्योहार के नजदीक आते ही बाजार में रंग,गुलाल और आकर्षक पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। जो बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रही है। इस बार बाजार में कई प्रकार की पिचकारियां आई है इनमें कार्टून किरदारों से लेकर फल और सब्जियों की डिजाइन शामिल है। पिचकारियों की बाजार में मांग बढ़ रही है। बच्चे भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हंै। दुकानों के साथ ही मुख्य मार्गों और चौराहों पर होली के झंडे लगाए जा चुके हैं