Tuesday, September 23

विदिशा-गर्ल्स काॅलेज में दो दिवसीय करियर मेले का शुभारंभ

bpl-r2231589-largeमंगलवारको गर्ल्स काॅलेज में दो दिवसीय करियर मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डा मेजर सतीश जैन ने राेजगार मेले की जानकारी दी। मेले का मकसद युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। विधायक कल्याणसिंह ठाकुर ने कहाकि युवाओं को मेले का लाभ उठाना चाहिए। एसके सिंघई ने छात्राओं को रोजगार स्थापित करने की जानकारी दी। मेले में रोजगार कार्यालय, रेशम विभाग, कृषि विभाग सहित कई निजी संस्थाओं के स्टॉल लगाए गए थे।