Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
चंबल घाटी की तस्वीर बदलेगी–एक महत्वाकांक्षी योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने चंबल क्षेत्र में डकैतों की वजह से मशहूर रहे बीहड़ों की तस्वीर बदलने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। प्रदेश सरकार इन बीहड़ों में खेती और वृक्षारोपण कराने जा रही है। सरकार इसके लिए केंद्र से मदद चाह रही है जिसका पैसा विश्व बैंक के जरिए आना है। इस काम को पूरा होने में लगभग पांच साल लग सकते हैं लेकिन स्थानीय लोगों में इसे लेकर कोई खास उम्मीद नहीं है।
मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि राजेश राजौरा ने बताया, "भिंड, मुरैना और श्योपुर के क्षेत्र में हम लोग दो लाख हेक्टेयर जमीन पर काम करेंगे। इसमें हर तरह के काम किए जाएंगे ताकि उस क्षेत्र का विकास हो सके। हमारी कोशिश होगी इस जमीन को खेती लायक बनाना और इस काम को इस तरह से किया जाएगा कि यह फिर से बीहड़ों में तब्दील न होये पूरी योजना लगभग 1100 करोड़ रुपए की है जिसमें से 900 करोड़ रुपए विश्व बैंक के जरिये प्रदेश सरकार के पा...