देश-दुनिया में आप कहीं भी रह रहे हों आप मध्यप्रदेश के दोस्त बन सकते हैं। एमपी सरकार ने इसके लिए ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ वेबसाइट बनाई है। जिस पर दुनियां के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति एमपी सरकार का मित्र बनकर यहां के विकास को लेकर सुझाव, विशेष प्रोजेक्ट और सरकार को अपनी सलाह दे कर सहयोग कर सकता है। एक फरवरी को इस वेबसाइट को लांच किया जाएगा।
कौन बन सकता एमपी का फ्रेंड
फ्रेंड बनने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। विदेशों में रह रहे एमपी के प्रवासी भारतीय, देश और राज्य के नागरिक,विभिन्न गैर-शासकीय संगठन इससे जुड़ सकते हैं और अपने आईडिया और सुझाव व यहां के विकास लिए नए प्रोजेक्ट का सुझाव दे सकते हैं। सरकार ने आईडिया के लिए पांच क्षेत्र� शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार, ग्रामीण विकास और पर्यटन शामिल किए हैं। राज्य सरकार के फेसबुक, ट्विटर पेज से भी जुड़ सकते हैं