Tuesday, September 23

व्हाइट हाउस में हुआ धमाका, ओबामा परिवार सुरक्षित

whitehouseheadder-1425750047

 

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में तेज धमाका होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज व्हाइट हाउस के दक्षिणी हिस्से से आई है, जिसके बाद व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया है। सिक्रेट सर्विस का कहना है कि ये धमाका व्हाइट हाउस के पास सड़क खड़ी फूड वेंडर कार्ट में आग लगने से हुआ है।

सिक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लिएरी ने कहा है कि, आग पर काबू पा लिया गया है और व्हाइट हाउस के पास खड़ी गाड़ी की जांच की जा रही है, क्योंकि बम पता लगाने वाले कुत्ते ने उसमे किसी चीज की मौजूदगी संकेत दिए हैं। वहीं व्हाइट हाउस रेजीडेंस और वेस्ट विंग के बीच में ब्रीफिंग रूम में बैठने वाले प्रेस वर्किंग के सदस्यों को तेज धमाका होने की आवाज के बाद बिल्डिंग में ही लॉक कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय ये धमाका हुआ उस वक्त ओबामा अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से बाहर जाने वाले थे। लेकिन धमाके के बाद राष्ट्रपति ओबमा और उनका पूरा परिवार हेलीकॉप्टर से जाने की बजाए कार की सुरक्षा में गया। इसके बाद वे एंड्रीयूस एयर फोर्स बेस से अपने एयर फोर्स विमान से रवाना हुए। साथ ही बताया जा रहा है कि ओबामा सिविल राइट्स मार्च की 50वीं वर्ष गांठ के अवसर पर अलाबामा के सेलमा गए हैं।

इस धमाके के बाद पूरे व्हाइट हाउस को सील कर दिया गया है। साथ ही व्हाइट हाउस में किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अफसर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।