Tuesday, September 23

व्यापंम घोटालाः फंस सकते हैं बीजेपी के एक और बड़े नेता

acr300-54f0df7da05e7vyapam-scandalमध्यप्रदेश के व्यापंम घोटाले में बीजेपी के एक और बड़े नेता पर आंच आ सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव समर्थकों समेत एससआईटी दफ्तर गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यादव ने एसआईटी को घोटाले से संबधित कई अहम दस्तावेज एसआईटी को सौंपे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में भाजपा के एक और बड़े नेता का नाम सामने आ सकता है।

बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष्‍ा अरुण यादव समर्थकों समेत विध्याचल एसआईटी कार्यालय पहुंचे और एसआईटी प्रमुख चंद्रेश भूषण से मुलाकात कर उन्हें घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज सौंपे। पीसीसी का दावा है कि घोटाले से जुड़े दस्तावेज में पूर्व सीएम उमा भारती के खिलाफ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं।