Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                आईएस के 10 हज़ार ट्विटर अकाउंट्स हुए सस्पेंड
                    अमेरिका
इंटरनेट पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का ट्विटर ट्रैफिक देखने और फॉलो करने वाले एक्टिविस्ट और एक्सपर्ट्स बीते हफ्ते तब हैरान रह गए जब उन्हें आईएस से संबंधित कई अकाउंट्स गायब मिले। इन लोगों ने इस संदेह में एक-दूसरे को संदेश भी किए कि उनके अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए गए हैं।
ट्विटर के एक प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया नेटवर्क्स डिपार्टमेंट ने करीब 10 हज़ार अकाउंट्स को सस्पेंड किया है। इन अकाउंट्स से हिंसात्मक ट्वीट किए जा रहे थे।
ट्विटर का डेटा सार्वजनिक नहीं होने की वजह से इन अकाउंट्स को एक-एक कर सस्पेंड करना मुमकिन नहीं था। ऐसा पहली बार हुआ है कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े अकाउंट्स को इतनी बड़ी संख्या में ट्विटर से हटाया गया हो। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्विटर पर आईएस के 90 हज़ार अकाउंट्स हैं।
हाल ही में ट्विटर की आलोचना की जा रही थी कि वह ...                
                
            









