Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मसरत के समर्थन में रैली निकालेगा- हाफिज सईद
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारत विरोधी रैली आयोजित करने और पाकिस्तान झंडे फहराने वाले अलगाववादी नेता मसरत आलम की तरफदारी अब कोई और नहीं, बल्कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद कर रहा है। हाफिज सईद मुंबई पर हुए 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड है। हाफिज सईद ने एलान किया है कि वह पाकिस्तान में मसरत के समर्थन में रैली निकालेगा। बता दें कि मसरत द्वारा बुधवार को भारत विरोधी रैली निकालने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बावजूद, त्राल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें 14 लोग घायल हो गए।
मसरत पर लगाई गई कानूनी धाराओं का जिक्र करते हुए हाफिज सईद ने कहा, ''यह देशद्रोह नहीं, आजादी की लड़ाई है। मसरत के खिलाफ लगाया गया देशद्रोह का आरोप पूरे पाकिस्तानी आवाम के खिलाफ लगाया गया है। मसरत ने नई दिल्ली में नहीं, श्रीनगर में पाकिस्ता...










