Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
निर्भया गैंगरेप के दोषियों ने जेल के अंदर जश्न मनाया था?
तिहाड़ जेल
निर्भया गैंगरेप के दोषियों में से कैदी विनय और पवन ने 16 दिसंबर को जेल के अंदर जश्न मनाया था ? सूत्रों की मानें तो यह सच है। इन दोनों कैदियों ने जेल नंबर-7 में गुब्बारे और मिठाई का केक बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट किया था। लेकिन तिहाड़ जेल के डीआईजी मुकेश प्रसाद ने इस बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई सेलिब्रेशन जेल में हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर गुब्बारा और केक लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
तिहाड़ जेल के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि 16 दिसंबर 2014 को विनय और पवन ने जेल नंबर-7 में अपनी बैरक के अंदर जश्न मनाया था। इसमें यह कैदी कहीं से गुब्बारा लाने में भी कामयाब हो गए थे। केक काटने के रूप में इन्होंने जेल से मिलने वाली मिठाई को ही केक की शक्ल देकर उसे काटा था। बताया जाता है कि दोनों रेपिस्टों ने यह कहकर जश्न मनाया था कि आज निर्भया...










