गंजबासौदा| पचमाबायपास मार्ग स्थित पारासरी पुल के बीचों बीच पानी भर जाने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इससे चालकों में रोष है। पुल पर दो महीने पूर्व एक प्रायवेट टेलीकॉम कंपनी द्वारा केबल लाइन बिछाई गई थी। केबिल को सीमेंट से ढंक दिया गया। इससे बारिश के समय जो पानी सीधे नीचे नदी में चला जाता था अब सीमेंट की नालियां बनाकर उसे ढंक देने से पानी नही निकल पा रहा है। जो पुल के बीच में एकत्रित हो रहा है। इससे पुल पर फिसलन और कीचड़ होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।