Tuesday, September 23

भोपाल-होशंगाबाद रोड स्थित शोरूम मीरा’ज पर छापा–दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

meera_1425325668meera1_1425325668भोपाल. कमर्शियल टैक्स विभाग ने सोमवार को विदेशी गिफ्ट आइटम और क्रॉकरी विक्रेता मूलचंदानी ब्रदर्स के संत हिरदाराम नगर और होशंगाबाद रोड स्थित शोरूम मीरा’ज में दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी। इस दौरान करीब 20 ट्रंक दस्तावेज बरामद किए गए। छापे की कार्रवाई मीरा मेटल्स, चिमनलाल एंड संस और चिमन इंपैक्स में भी हुईसूत्रों के अनुसार, मूलचंदानी पिछले तीन सालों से बिक्री में लगातार कमी दिखा रहे थे। कमर्शियल टैक्स आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने 72 सदस्यीय टीम गठित कर एक साथ दोपहर तीन बजे छापे की कार्रवाई शुरू की। छह घंटे जांच के बाद सभी प्रतिष्ठान सील कर दिए गए। जांच मंगलवार को भी जारी रहेगी। विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मूलचंदानी ब्रदर्स के यहां छापे मारे हैं। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी के सबूत सामने आए हैं।