माध्यमिकशिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में सोमवार सुबह कक्षा 12वीं हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा आयोजित की गई। बासौदा ब्लाक में 65 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही जबकि 2489 ने परीक्षा दी। सबसे ज्यादा अनुपस्थिति रतनबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज की गई। इस केन्द्र पर 31 विद्यार्थी परीक्षा देने नही आए। बोर्ड परीक्षा होने के कारण परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा इंतजाम किए गए। बीईओ गिरीश मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि ,शासकीय उत्कृष्ट उमावि ,टीटी जैन ,शासकीय कन्या मंडी शाला, शासकीय उमावि राजेन्द्रनगर, रतनबाई उमावि ,नवाकुंर विद्यालय ,सरस्वती शिशु मंदिर सहित शासकीय उमावि त्योंदा, बरेठ ,सिरनोटा ,मसूदपुर विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बीईओ ने बताया कि केन्द्रों पर नकल रोकने और नकलचियों को पकडऩे के लिए दल बनाया गया था। दल ने नगर के आठों केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कोई भी नकल प्रकरण नही बनाया गया। दल में बीआरसी अनिरूद्ध डिम्हा ,केन्द्राध्यक्ष सहित जनशिक्षक मौजूद थे
पेपरदेख खुश हुए विद्यार्थी
हिन्दीविशिष्ट का पर्चा देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। विद्यार्थियों का कहना था कि पर्चा पिछले वर्ष की तुलना में सरल था छात्र संदीप कुमार,आयुष पाठक ने बताया कि प्रश्न पत्र सरल होने के कारण निर्धारित समय से पहले ही हल कर लिया था।