Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
नन गैंगरेप: CBI जांच के आदेश
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नन गैंग रेप केस में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। 71 साल की नन से नादिया जिले में 14 मार्च को गैंग रेप हुआ था।
मामले को गंभीर बताते हुए ममता ने ट्विटर के जरिए बताया कि इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'इस केस की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए मैंने इसे सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग देगी। ममता ने यह ऐलान कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के प्रेजिडेंट कार्डिनल बासेलियो क्लीमिस से मिलने से पहले किया। वह क्लीमिस से आज शाम 4:45 बजे मिलने वाली हैं।
कार्डिनल ने आज रंगघाट जाकर गैंगरेप की शिकार हुई बुजुर्ग नन से मुलाकात की। 71 साल की नन के साथ डकैतों ने गैंगरेप किया था।उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'ऐसे अमानवीय अपरा...










