मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक पहेली लीला’ को लेकर चर्चा में हैं। सनी लियोनी ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। कनाडा से भारत आईं सनी को राजस्थान के गर्मी भरे माहौल में शूटिंग करने में काफी परेशानी हो रही है। खबर है कि पिछले दिनों सनी राजस्थान में बॉबी खान की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ की शूटिंग में व्यस्त थीं कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सनी का चेकअप कराने पर पता चला कि उन्हें स्किन इन्फेक्शन हो गया है।
दरअसल राजस्थान के रेगिस्तान में शूट होने वाले एक सीन में सनी को सूखी घास से होते हुए झील से पानी लेकर आना था। लेकिन इससे उन्हें एलर्जी हो गई और पूरी बॉडी पर रेशेज (लाल निशान) हो गए। इसके बाद फौरन डॉक्टर को बुलाकर फिल्म के सेट पर ही उनका चेकअप और इलाज करवाया गया। कुछ घंटों के लिए शूटिंग को भी रोकना पड़ा। हालांकि, सनी ने समय खराब न करते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी की। फिल्म ‘एक पहेली लीला’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें सनी के अपोजिट जय भानुशाली और रजनीश दुग्गल काम कर रहे हैं।