Tuesday, September 23

लीबिया के अस्पताल पर ISIS का हमला, भारतीय कर्मचारियों को किया अगवा

isis_1426603594त्रिपोली (लीबिया): आईएसआईएस आतंकियों ने उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया के एक अस्पताल पर हमला करके वहां से 20 मेडिकल स्टाफ को किडनैप कर लिया। 30 बंदूकधारियों ने सोमवार को लीबिया के शहर सिर्टे स्थित इब्न सिना अस्पताल पर हमला किया और इन वर्कर्स को अगवा कर लिया। सभी बस से लीबिया की राजधानी त्रिपोली जा रहे थे। अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक, अगवा हुए लोगों में अधिकतर विदेशी हैं। ये फिलिपींस, यूक्रेन, भारत और सर्बिया से हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि अगवा हुए भारतीय वर्कर्स की असल संख्या कितनी है। बता दें कि कुछ वक्त पहले आईएसआईएस आतंकियों ने भारतीय राज्य केरल की नर्सों को इराक के तिकरित से अगवा कर लिया था। हालांकि, भारत सरकार की कोशिशों के बाद 46 नर्सों को रिहा कराने में कामयाबी मिली थी।बता दें कि लीबिया के अल घानी ऑयल फील्ड से हाल ही में फिलिपींस, ऑस्ट्रेलिया, चेकोस्लोवाकिया, घाना और बांग्लादेशी मूल के कुछ लोगों को अज्ञात स्थान के लिए ले जाया गया। लीबिया ने इसके पीछे आईएसआईएस आतंकियों का हाथ बताया था। जिस शहर सिर्टे में हालिया वाकया हुआ, वह पूर्व तानाशाह गद्दाफी का होमटाउन है। यहीं उनकी हत्या भी हुई थी। बीते कुछ वक्त में यह जगह आईएसआईएस के गढ़ में तब्दील हो चुकी है। दिसंबर और जनवरी में भी आतंकियों ने यहां मिस्त्र के 21 ईसाईयों को अगवा किया था और बाद में उनकी हत्या भी कर दी गई थी।