नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी snapdeal.com ने गुरुवार से अपनी वेबसाइट पर लग्जरी बोट्स की बिक्री शुरू की। ऐसा भारत में पहली बार हुआ है। कंपनी ने वेस्ट कोस्ट मरीन याट सर्विसेज के साथ टाईअप करके ये प्रोडक्ट्स बेचना शुरू किया है। इन लग्जरी बोट्स की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होती है। बुकिंग के लिए 2 लाख रुपए देने होंगे। बुकिंग अमाउंट मिलने के बाद वेस्ट कोस्ट मरीन याट्स खरीददार से संपर्क करेगी। इसके बाद, बायर की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज बोट तैयार की जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लग्जरी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का बाजार करीब 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, जिसमें हर साल 30 प्रतिशत के दर से इजाफा हो रहा है। स्नैपडील पर फिलहाल 9 बोट्स बिक्री के लिए मौजूद हैं। बता दें कि स्नैपडील कई तरह के लग्जरी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। इनमें हीरे जड़ित घड़ियां, ज्वेलरी और कई लग्जरी अपलायंसेज शामिल हैं। प्रीमियम फैशन सेगमेंट में अपनी दखल बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही में ‘द डिजाइनर स्टूडियो’ लॉन्च किया है। इसके अलावा, फैशन वेबसाइट Exclusively.com का अधिग्रहण भी किया है।