Tuesday, September 23

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी,राजघरानों ने दिया अाशीर्वाद

aprajita1_1426614390रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी की धाम के लिए तीनों जिलों के लोग गाजे बाजे के साथ पदम पैलेस पहुंचे। इसके बाद राज परिवार के सदस्यों और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने यहां पर पहुंचे लोगों का मुख्यगेट पर भव्य स्वागत किया। धाम पर पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री को अपने अपने अंदाज में बधाई दी।मुख्यमंत्री ने धाम प्रबंधन का लिया जायजा

सबसे पहले मुख्यमंत्री ने धाम प्रबंधन का जायजा लिया। उनका मकसद था कि बुशहर रियासत से आए लोगों को धाम में किसी भी तरह की कोई बाधा का सामन न करना पड़े। इस धाम के प्रबंधन के जायजे के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री पैलेस से बाहर आए वैसे ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का तांता सा लग गया। इसके बाद जब मुख्यमंत्री को धाम प्रबंधन से संतुष्टि हुई तो वे वापिस पैलेस चले गए।
लोगों ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद
मंगलवार को धाम देने के लिए सीएम की बेटी अपराजित और दामाद अंगद भी रामपुर पहुंचे और बुशहर रियासत से आए लोगों ने नव दंपति को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह, बेटा विक्रमादित्य सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।