लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 7 कंपनियों को क्यों पहुंचाया फायदा? रविशंकर ने चिदंबरम से पूछा
नई दिल्ली. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कांग्रेस पर बैंकों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूपीए ने अपनी सरकार के दौरान हमेशा नियमों को ताक पर रखा, जिससे केंद्र सरकार को अब तक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर 2014 में 7 कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसके कहने पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन चिदंबरम ने 7 कंपनियों को 80-20 स्कीम के तहत अपना आशीर्वाद दिया था। इनमें से एक कंपनी गीतांजलि जेम्स भी थी। बता दें कि इस कंपनी के मालिक मेहुल चौकसी पीएनबी फ्रॉड केस में मुख्य आरोपी हैं।
कांग्रेस की 80-20 स्कीम से कंपनियों को पहुंचा था फायदा
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- "अगस्त 2013 में एक स्कीम थी 80-20। चिदंबरम और राहुल गांधी को बताना चाहिए कि 16 मई 2014 यानी लोकसभा चुनाव नतीजों के ...
