Monday, October 20

MP की इकलौती शूटर, मेक्सिको में शूटिंग वर्ल्ड कप में लगाएगी निशाना

भोपाल। जबलपुर की महिमा तुरई अग्रवाल मेक्सिको में चल रही इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में भाग लेंगी। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली वह मध्य प्रदेश की इकलौती शूटर हैं। वह 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग कर रही हैं, वह गुरुवार को रात 12 बजे निशाना लगाएंगी। जबलपुर की महिमा बचपन से ही शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं।

-वह मध्य प्रदेश की इकलौती शूटर है, जो शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

-इसके पहले महिमा ने ईरान में हुई नवीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर और मध्य प्रदेश के पदक जीते थे।

-महिमा इंटरनेशनल शूटर गगन नारंग से भी टिप्स लेती रहती हैं। वह कई मौकों पर महिमा का उत्साह बढ़ा चुके हैं।

-महिमा गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमी, जबलपुर के कोच निशांत नाथवानी के मार्गदर्शन में पिछले 3 साल से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं।

-बेटी को बेहतरीन शूटर बनाने के लिए उनकी मां ने बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले थी।

-उनकी मां मोनिका कहती हैं कि बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। मध्य प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन करे।