पकिस्तान ने युद्ध के डर से सीमा से सटे गांव कराये खाली
नईदिल्ली| 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश का गुस्सा पकिस्तान के प्रति और बड़ गया हैं, एक और जहा पूरा देश पाकिस्तान के साथ युद्ध चाहता हैं, तो वही प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना को भी फ्रीहैण्ड कर दिया गया था जिसके बाद से पकिस्तान की हालत और खराब हो गयी हैं खबर आरही हैं के पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के साथ बैठक कर पाकिस्तानी सेना को भारत की ओर से होने वाले हमले को लेकर तैयार रहने को कहा हैं. वही पकिस्तान सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा हैं की सीमा सटे गांव को खाली किया जाए एबं अनावशयक रूप से घर के बाहर न निकले वही गांव के लोगो को बनकर बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं
पकिस्तान को हैं चीन से आस
पकिस्तान सरकार को यकीन हैं के अगर भारत पकिस्तान का युद्ध होता हैं तो चीन उसकी मदद करेगा, वही मसूद अजहर ने नया...










