Wednesday, September 24

भारत से दुश्मनी पकिस्तान को पड रही महंगी रोज हो रहा हैं करोडो का नुकसान

नईदिल्ली| पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कराये गए आतंकवादी हमले का बदला भारत ने लेना शुरू कर दिया है. भारत ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को हमले के 100 घंटे के अंदर ही माड़ गिराया था, बही भारत पकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से भी घर रहा हैं , भारत ने पकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापिस ले लिया हैं भारत ने इसके साथ ही पकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 परसेंट टेक्स लगा दिया हैं जिसका सीधा असर पकिस्तान के ब्यापारियों पर पड़ रहा हैं, खबर हैं की छुआरे से लदे सैंकड़ों ट्रक भारत पाक सीमा पर खड़े हैं। करोड़ों रुपए की चीनी के ट्रक भी वापस हो रहे हैं। अनुमान है कि इससे पाकिस्तान को रोजाना करीब 50 करोड़ का नुकसान हो रहा है। भारत के इस फैसले से व्यापारियों में हाहाकार मच गया है।वही वही अगर सीमेंट और ताजा फलों (अनानास, अमरूद) के सैकडों ट्रकों के नुकसान को जोड़ लें, तो पाकिस्तान को रोजाना होने वाला यह नुकसान करीब 70 से 80 करोड़ का है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इस संबंध में खबरें चल रही हैं कि भारत के इस कदम से व्यापारियों और पाकिस्तान को कितना नुकसान हो रहा है। एक व्यापारी ने चैनल को बताया कि मान लीजिए कि एक ट्रक में 15 लाख रुपए का छुआरा है, तो अब उस पर 30 लाख रुपए टैक्स देना पड़ेगा।