Wednesday, September 24

राफेल ने भारत में भरी पहली उड़ान दिखाए हैरतंगेज करतव

बेंगलूर | बेंगलोर में आयोजित एयरो इंडिया शो के दौरान आज पहली बार भारत के आसमान में राफेल विमान ने उड़ान भरी राफेल का मतलब तूफ़ान होता हैं किन्तु आज राफेल ने अपने नाम के अनुसार रफ्तार नहीं पकड़ी दरअसल कल एयरो इंडिया शो के प्रेक्टिक के दौरान 2 सूर्यकिरण विमान आपस में टकरा गए थे जिसमे विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राफेल ने अपनी पहली उड़ान धीमी गति से भरी। भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एयरो इंडिया 2019 का उद्घाटन किया। डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा है कि, मौजूदा वित्तीय वर्ष के साथ-साथ बीते चार साल में 1,27,500 करोड़ रुपये के करीब 150 कॉन्ट्रैक्ट साइन किये हैं। बताते चले कि, राफेल के साथ ही इस एयरो इंडिया 2019 में सुखोई SU-20, F-16, F/A19 सुपर हॉर्नेट समेत कई अन्य विमान इस प्रदर्शन में हिस्सा लेगे । इसमें तेजस , HTT-40 (बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट), पहले स्वदेशी तौर पर अपग्रेड हॉक M1132- जिसे हॉक-आई, सिविल डू -228, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (रुद्र), लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) के नाम से जाना जाता है ) भी शामिल है।

https://twitter.com/hashtag/AeroIndia2019?src=hash