
वाशिंगटन | जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा हैं, चीन को छोड़ दे तो लगभग सभी देश भारत के साथ खड़े हैं, इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार जॉन बॉल्टन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार अजित डोभाल को फ़ोन पर कहा की भारत की इस घडी में अमेरिका आपके साथ खड़ा हैं इससे पहले, व्हाइट हाउस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने देश के अंदर आतंकियों के पनाह देना बंद कर देना चाहिए. पोम्पियो ने ट्विट कर कहा था कि हम आतंकवाद का सामना करने के लिए भारत के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने आंतकियों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए